तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से

तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
(परम पावन श्री राधा नाम की जय )

तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।।
राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
राधा नाम, हरे भव बाधा,
मन से जप ले, राधा, राधा,
राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
राधा नाम, हरे भव बाधा,
मन से जप ले, राधा, राधा,
होगा भव से तू पार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।।

राधा नाम निस वासर जप ले,
जीवन धन्य तू अपना कर ले।।
राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
राधा नाम निस वासर जप ले,
जीवन धन्य तू अपना कर ले,
ना डूबेगा मँझधार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।।

ये दुनियाँ झूंठा सपना है,
राधा नाम धन ही अपना है।।
राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
ये दुनियाँ झूँठा सपना है,
राधा नाम धन ही अपना है,
पापों का मिटेगा भार, राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।।

श्री गुरु ने यह सार बताया,
चित्र विचित्र ने है अपनाया।।
राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री गुरु ने यह सार बताया,
चित्र विचित्र ने है अपनाया,
कर भक्ति का प्रचार, राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से।
तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार राधा नाम से......

श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा,
श्री राधा, राधा राधा, राधा.....
download bhajan lyrics (516 downloads)