दीदार दीदार मैया का करो दीदार

दीदार दीदार मैया का करो दीदार,
बिगड़ी तेरी बन जायेगी कर ले तू दीदार,
उसकी महिमा कितनी प्यारी वो सची सरकार,
दीदार दीदार मैया का करो दीदार,

मैया अपनी दासी को तुम चरणों के काबिल तो बना,
मेरी दाती सुन लो मैया करदे तू उपकार,
दीदार दीदार मैया का करो दीदार,

बरसों तेरी पूजा की है मैया मुझको दर पे भुला,
तेरे सिवा अब कौन खिवाइया नइयाँ लगा दे पार,
दीदार दीदार मैया का करो दीदार,

हर नवराते साथ मनाऊ मुझको मैया दे दे दुआ,
सिर पे रहे हर दम तेरी छईया सुन लो सदा इक वारम,
दीदार दीदार मैया का करो दीदार,

download bhajan lyrics (1004 downloads)