एक याद तुम्हारी याद रहे

एक याद तुम्हारी याद रहे,
और दिल में किसी की याद ना हो,
इस दिल की सुंदर नगरी में
बस और कोई आवाज ना हो
एक याद तुम्हारी याद रहे......

मेरी ये निग़ाहें तेरे ही,
दीदार की भगवन प्यासी रहें,
आ जाना देर लगाना ना,
कहीं दिल मेरा बरबाद ना हो,
एक याद तुम्हारी याद रहे......

मेरे दिल में ओ प्यारे प्रीतम,
तेरे प्रेम की हर दम ज्योति जले,
आ जाना देर लगाना ना,
कहीं दिल मेरा बरबाद ना हो,
एक याद तुम्हारी याद रहे......

एक याद तुम्हारी याद रहे,
और दिल में किसी की याद ना हो,
इस दिल की सुंदर नगरी में
बस और कोई आवाज ना हो
एक याद तुम्हारी याद रहे......
download bhajan lyrics (543 downloads)