हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे

हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे॥

कैसे रीझाऊँ तुझको, मैं कैसे मनाऊँ,
भावना है सच्ची मेरी, भाव से मैं ध्याऊँ....-2
भाव के हो भुखे बाबा, भाव से रिजाये,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

दीनों के नाथ बाबा, हो दीन दयालू,
भक्तों के माने तुम हो, बड़े ही कृपालु......-2
मुझे भी संवारो जैसे, औरों को संवारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

करुणा के सिंधु, दया तो दिखाओ,
अर्जी हमारी श्यामा, यूँ ना ठुकराओ.....-2
नीर बहाये मेरे, नैणन ये प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे.......
download bhajan lyrics (526 downloads)