किस्मतें बदल जायेगी

किस्मतें बदल जायेगी राधा राधा गाने से,
जीवन सवर जायेगा बरसाना आने से,

बिना मर्जी लाडो रानी के कोई भी पता हिलता न,
भाग से जायदा समये से पहले किसी को कुछ भी मिलता ना,
भाग्ये स्वर जायेगा महलो में आने से,
राधा राधा गाने से....

रसिको के चरनन की धूलो जो मस्तक पर लग जाएगी,
राधा नाम की मस्ती मेरे रोम रोम में चढ़ जाएगी,
पागल पण शा जायेगा मोरकुटी जाने से,
राधा राधा गाने से...

ज्ञानी विज्ञानी भही हारे राधा नाम की भगति में,
काम क्रोध मद छोड़ दे पगले क्या रखा झूठी हस्ती में,
भाव सागर तर जायेगा प्रेम गली जाने से,
राधा राधा गाने से,.....

शुकल दास हरी दास किरपा से राधा नाम रस शल्का दिया,
धन्य हुई है वो ले इतनी जिसने ये रस छलका दिया,
कान्हा भी मिल जायेगा रसिकन संग गाने से,
राधा राधा गाने से....
श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)