अस्सी श्याम दीवाने हाँ

अस्सी श्याम दीवाने हाँ,
कोई दर जचदा नहीं, खाटू वाले दे दीवाने हाँ,
तैनू रोज मनावांगे, तेरी ज्योत जगावांगे,
सब कुछ भूल अपना, तेरे रंग विच रंग जांगे...

तू हारे दा सहारा ए,
मेरा वी सहारा बन जा, मेरा कोई न सहारा ए...

तू शीश दा दानी ए,
तेरे जेहां होर कोई ना, तेरी दुनिया दीवानी ए...

मेरी नैया नूं बचालै वे,
कित्ते मैं ना डुब जांवा, मेरा मांझी बन जा वे...

बड़ी दूर तों आया हाँ,
मेरी वी पुकार सुन ले, बड़ी आस लैके आया हाँ....

तेजी भजन सुनांदे ने, तैनू रोज रिझांदे ने,
बाबा श्याम मेहर करी, तेरे बछड़े बुलांदे ने....

हर फागण आवांगे,
मार पिचकारी सांवरे, तैनू रंग वी लगावांगे....

तैनू फुल्लां नाल सजावांगे, तैनू इत्तर लगावांगे,
तेरे सोणे मुखड़े नूं, अस्सी अखां च वसावांगे....

अस्सी खाटू आवांगे, तैनू घर लैके जावांगे,
चल मेरे नाम सांवरे, अम्बरसर वी घुमावांगे.....
download bhajan lyrics (494 downloads)