सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है

तू राम दीवाना है, सब जग ने माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है.......

अंजनी का लाल है, रूप विकराल है,
भक्तों का रक्षक और असुरों का काल है......-2
तुझें दिल में बसाना है, सब जग ने माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है........

तन पे सिन्दूर है, खिला भरपूर है,
कानों में कुंडल सोहे, सुंदर सा रूप है......-2
भक्ति का ख़जाना है, सब जग ने माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है........

धूणी राम राम की, गाते सुबह शाम की,
जांगिड़ कैलाश माला, फेरे तेरे नाम की......-2
बृजेश का गाना है, न डी जे (NDJ) में आना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है.........
download bhajan lyrics (459 downloads)