मेरा वादा है

तेरा ही नाम लिखा है, मेरे फसाने मे,
दिवाना मुझ सा नही है, कोई जमाने मे।

तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है,
मैं तेरी ज्योत जगाउगा मेरा वादा है,
तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।

मुझे जो रोक ले ऐसी कोई दीवार नहीं,
तेरे होते जो हार जाऊ ऐतबार  नही,
तेरे होते जो हार जाऊ ऐतबार  नही,
मेरी किस्मत तु जगायेगा मुझसे वादा है,
मैं तेरी ज्योत जगाउगा मेरा वादा है,
तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।

मेरी कश्ती तेरे हवाले इसे पार तो क,
ना छोड़ ऐसे भंवर में जरा सी महर तो कर,
ना छोड़ ऐसे भंवर में जरा सी महर तो कर,
मैं चरण दोउंगा आंसुओ से मेरा वादा है,
मैं तेरी ज्योत जगाउगा मेरा वादा है,
तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।

मेरे बाबा मेरे सांवरिया अरदास तो सुन,
मे तेरे दर पर आया हू महरबानी तो कर,
मे तेरे दर पर आया हू महरबानी तो कर,
तेरे चरणो मे बाबा कान्हा सर झुकाता है,
मैं तेरी ज्योत जगाउगा मेरा वादा है,
तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है......
download bhajan lyrics (436 downloads)