माँ प्यारी माँ

माँ प्यारी माँ,
माँ ओ माँ,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
माँ मंदिरो से आजा, माँ भवनों से आजा,
क्यों तुझको रहम ना आता,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
तू कहती है जैसे वो लिखता है वैसे,
माँ सबके लेख विधाता,
ओ माता ओ माता।

आज मुश्किल पड़ी आजा माँ,
ओ तू घड़ी दो घड़ी आजा माँ,
ओ तू पावन रूप में या तो फिर,
पीली सिंह पे चढ़ी आजा माँ
तेरे सिवा कोई बिगड़ी मेरी ना बनाता,
ओ माता ओ माता ये लाल तेरा बुलाता,
माँ मंदिरो से आजा, माँ भवनों से आजा,
क्यों तुझको रहम ना आता,
ओ माता ओ माता।

और देरी ना कर दाती माँ,
ओ कर दया की नज़र दाती माँ,
ओ अब तो देखो इधर दाती माँ,
मैं दुखी किस कदर दाती माँ,
कमज़ोर बन्दों को तेरा जहां है सताता,
ओ माता प्यारी माता,
हर भक्त तुझे बुलाता,
तू कहती है जैसे वो लिखता है वैसे,
माँ सबके लेख विधाता,
जय जय माँ जय ओ माँ.......
download bhajan lyrics (473 downloads)