बुलावा माँ का आया है

बुलावा माँ का आया है,
चलो कैलाश चले....-2

संदेसा माँ क आया है,
चलो कैलाश चले....-2

जो भी गया द्वार माता के, खाली हाथ ना आया,
राजा हो या रंक सभी ने, मनवांछित वर पाया......-2
चल चले हौले हौले अक्सर यही आया हूँ,
चलो कैलाश चले.......
बुलावा माँ का आया है,
चलो कैलाश चले.......

माँ ही दुर्गा, माँ ही काली, माँ ही शेरावाली,
माँ ही सरस्वती, माँ ही वैष्णवी, माँ नौ रूपों वाली.....-2
बोलो बोलो जय बोलो माँ ने बुलाया है,
चलो कैलाश चले.......
बुलावा माँ का आया है,
चलो कैलाश चले.......
download bhajan lyrics (445 downloads)