मुझे अपनी शरण में ले लो माँ

मुझे, अपनी शरण में, "ले लो माँ ll" ll
"मुझे, चरण कमल में, ले लो माँ*" ll
मुझे, अपनी शरण में, "ले लो माँ ll" ll

दर दर भटका मैं, "आया तेरे द्वारे ll" l
जिंदगी ये मेरी अब, "तेरे ही सहारे ll" ll
"तेरा दर, छोड़ के मैं, जाऊँ कहाँ*" l
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F

द्वारे तेरे आस ले के, "जो भी है माँ आया ll" l
कभी तूने उसको माँ, "ख़ाली न लौटाया ll" ll
"महिमा यह तेरी, कैसे करूँ मैं बयाँ*" l
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F

कुछ भी न चाहूँ, "अब चँचल भवानी ll" l
चरणों में रहने दो, "मुझे महाँराणी ll" ll
"स्वर्ग है वहीं, मेरी मईया है यहाँ*" l  
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (450 downloads)