मुझे, अपनी शरण में, "ले लो माँ ll" ll
"मुझे, चरण कमल में, ले लो माँ" ll
मुझे, अपनी शरण में, "ले लो माँ ll" ll
दर दर भटका मैं, "आया तेरे द्वारे ll" l
जिंदगी ये मेरी अब, "तेरे ही सहारे ll" ll
"तेरा दर, छोड़ के मैं, जाऊँ कहाँ" l
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F
द्वारे तेरे आस ले के, "जो भी है माँ आया ll" l
कभी तूने उसको माँ, "ख़ाली न लौटाया ll" ll
"महिमा यह तेरी, कैसे करूँ मैं बयाँ" l
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F
कुछ भी न चाहूँ, "अब चँचल भवानी ll" l
चरणों में रहने दो, "मुझे महाँराणी ll" ll
"स्वर्ग है वहीं, मेरी मईया है यहाँ" l
मुझे, अपनी शरण में,,,,,,,,,,,,,,,,,F
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल