बहनो नाचो गाओ

बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ,
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ।।

नारी कुश हो कर करती है, सारे सोलह शृंगार,
निर्जल व्रत रख के मिलती है, उसको ख़ुशी अपार।।
बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ ।।

पवन व्रत काराव मन चाहा फल पाओ,
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ।।
बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ ।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (458 downloads)