छोड़ कर संसार जब तू जाएगा

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा कोई न साथी तेरा साथ निभाये गा,

इस पेट भरण की खातिर तू पाप कमाता,
निष् दिन श्मशान में लकड़ी रख कर तेरी आग लगेगी इक दिन,
खाख हो जाएगा कोई न साथी तेरा साथ निभाएगा,
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा कोई न साथी तेरा साथ निभाये गा,

क्यों कहता मेरा मेरा ये चिड़ियाँ रेहन वसेरा,
याहा कोई न रहने वाला ये चाँद दिनों का डेरा,
हंस उड़ जाएगा कोई न साथी तेरा साथ निभाएगा,

सात गुरु शरण में निस दिन तू प्रीत लगा ले बंदे,
कट जायेगे सुख तेरे ये जन्म मरण के फंदे ,
पार हो जाएगा कोई न साथी तेरा साथ निभाएगा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1182 downloads)