कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है

कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर,
तू ही नज़र आये देखूं मैं जिधर,
तेरा दर छोड़ अब,
जाऊँगा किधर
देखु मैं जिधर,
तू ही तू आये नज़र
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

कृष्णा मुरली की धुन ये तेरी,
दिल की धड़कन हुई है मेरी,
गोकुल भी तेरा है,
बरसाना भी तेरा है,
जग तेरा दीवाना है,
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

कृष्णा तेरा दीदार जब हुआ,
कान्हा तेरा दावेदार मैं हुआ,
मंज़िल भी दिखाई,
तूने समझा दिए रस्ते,
तुम्हे अपना बनाना,
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

सांवरे उजाला हर किरण कर गई,
मन में कितना ही प्यार भर गई,
मेरे अंग संग तू है, हर रंग में तू है,
जग तेरा दीवाना रे,
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)