मुझे राधे नाम सुनाई दे

चित चोर बड़ा तू छलियाँ,
वृन्दावन की ये गलियां,
तेरे बांकी बांकी सोहनी सोहनी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

टेडी वो मटक बांकी सी लटक मुस्कान है अधरों की,
मत भूल भटक कहते है है राषिक क्या बात है नजरो की,
कई बार करे जो घायल हो जाये गा तेरा वो कायाल,
तेरी बांकी बांकी सोनी सोनी चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले ले गी,
उस परम मुरली की तान मुझे मार ही डाले गी,
छम छम करती ये पायल झूमे लेहरी दिल पागल,
तेरी बांकी बांकी सोहनी सोहनी चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

श्रेणी
download bhajan lyrics (1077 downloads)