पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां

पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां,
तेरे सहारे चलती है मेरी जीवन नाइयाँ,
पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां,

तेरी दुआ से है जग बाती,
मंदिर सा ये घर पाया,
जितनी हमारी झोली सी माँ उस से भी बढ़ कर पाया है,
आंचल की छइयां में बिठाया.
पौंछ के आंसू हसना सिखाया,
धुप में आई माँ सदा बन शीतल पुरवाहियाँ,
पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां,

है तेरी ज्योति का उज्यारा महारानी तेरे अंगना,
रंग सुहाग के चमक रहे है,
बिंदियां चूड़ी कंगना में,
ये तेरा आशीर्वाद है मियां,
सिर पे तेरा आशीर्वाद है मैया ,
ठोकर लगने से पहले तू थाम ले आकर बहियाँ,
पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां,

बस एहि अरदास है अम्बे इस घर में तेरा वास रहे,
जब तक साँस चले माँ मेरी तू यु ही मेरे पास रहे,
तू लक्ष्मी तू माँ सरस्वती है,
तू है जो इस जीवन में घटी है,
तू पतवार है सांसो की,
तू माझी तू खिवैया,
पलता है परिवार मेरा तेरे भरोसे मेरे मियां,
download bhajan lyrics (861 downloads)