आओ रे गणराज गौरी के लाल

आओ रे गणराज गौरी के लाल,
आओ रे गणराज गौरी के लाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल,
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल।

तूने भवसागर से नैया को निकाला,
जो भी तेरे शरण आया उसको संभाला,
सिद्धिविनायक तू सिद्ध काज करता,
तू संकटमोचन है संकटो का हर्ता,
सबको संभाला जैसे हमे भी संभाल,
सबको संभाला जैसे हमे भी संभाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल।

रिद्धि सिद्धि वाला तू चार भुजाधारी,
आ भी जाओ करके अब मूष पे सवारी,
तुझे ऋषि मुनियो ने दिन रैन पूजा,
तुझसा अभय दानी सृष्टि में ना दूजा,
तूने किये पूरे है सबके सवाल,
तूने किये पूरे है सबके सवाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल।

जो भी तेरे भक्ति में खुद को है डुबोता,
उसका कभी भूल के अमंगल ना होता,
हम भी निर्दोष तेरे छोटे से पुजारी,
कभी सुध ले लो हे गणेश्वर हमारी,
थोड़ा बहुत कर ले तू हमारा खयाल,
थोड़ा बहुत कर ले तू हमारा खयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल।

आओ रे गणराज गौरी के लाल,
आओ रे गणराज गौरी के लाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल,
हम दीन है दाता तुम दीनदयाल........
श्रेणी
download bhajan lyrics (490 downloads)