ओह देवो के राजा गणपति महाराजा ,
आजा आजा गणपति महाराजा,
रिधि सीधी के दाता तुम हो,
सबके भाग्येविदाता तुम हो,
सोये भाग जगा जा गणपति महाराजा,
ओह देवो के राजा........
गोरी नंदन तुम को बंधन
भरते हम तेरा आवाहन,
सबा में नाज भजा जा,
गणपति महाराजा
सबसे पहले तुम्हे मनावे,
लादुवन का तुम्हे भोग लगावे,
मोदक भोग लगा जा गणपति महाराजा,
ओह देवो के राजा.....
सिमरन चरण ध्यानु यश गवे,
जो गावे सोइयो फल पावे,
सभा में लाज बचा जा गणपति महाराजा,
ओह देवो के राजा.....