श्याम छलिया कि मुझे चाल बड़ी प्यारी लगे.....-4
तीन देवो में मुझे एक देव प्यारा लगे,
ब्रह्मा विष्णु में हमे भोले बड़ा प्यारा लगे,
श्याम छलिया कि मुझे चाल बड़ी प्यारी लगे॥
तीन पेड़ों में मुझे एक पेड़ प्यारा लगे,
बड़ पीपल छोड़ मुझे तुलसा बड़ी प्यारी लगे,
श्याम छलिया कि मुझे चाल बड़ी प्यारी लगे॥
तीन नदियों में मुझे एक नदी प्यारी लगे,
गंगा जमुना को छोड़ सरस्वती मुझे प्यारी लागे,
श्याम छलिया कि मुझे चाल बड़ी प्यारी लगे॥
तीन सखियों में मुझे एक सखी प्यारी लगे,
ललिता विशाखा छोड़ राधा बड़ी प्यारी लगे,
श्याम छलिया कि मुझे चाल बड़ी प्यारी लगे॥