मैं तो भूल गई भगवान

मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई,
मुझे नहीं रहा कुछ याद नाम तेरा भूल गई.....

नाम जपन जब मैं बैठी पड़ोसन घर आ गई,
मुढा भी डाला मैंने कुर्सी बीछाई,
मैं करने लग गई बात नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

रोटी सब्जी खाई मैंने दूध भी पिया,
खटिया बिछाई मैंने बिस्तर लगाया,
मुझे पड़ते ही आ गई नींद नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

यम के दूत मुझे लेने को आए,
थरथर कांपे मेरा दिल घबराए,
मैं तो छुप गई खटिया के नीचे नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

धर्मराज ने लेखा मांगा,
लेखा मांगा हुक्म सुनाया,
इसे पकड़ के लाओ खींच नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

धर्मराज की पेशी लागी,
पेशी लागी तारीख लागी,
फिर मांगा मेरा हिसाब नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

क्या खाया बुढ़िया,
क्या कुछ कमाया,
तूने क्या करा पुण्यदान नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

थोड़ा खाया मैंने ज्यादा कमाया,
कुछ ना किया पुण्यदान नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

झूठ प्रभु मैंने कुछ नहीं बोला,
सांची करी सारी बात नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

सास ननंद मैंने कभी ना सताई,
रखा देवर बालक समान नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

बहू को कभी बोल नहीं बोले,
रखी अपनी बेटी समान नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....

गैर मर्द की तरफ ना देखो,
समझा अपना पति भगवान नाम तेरा भूल गई,
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा भूल गई....
श्रेणी
download bhajan lyrics (411 downloads)