सज मत श्याम नज़र लग जायेगी

सज मत श्याम नज़र लग जायेगी,
बरसाने की गूजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत श्याम......

जब जब श्याम तेरी मुरली बाजे,
तेरी मुरली मोहे सौतन लागे,
बजे तेरी बांसुरी तो राधा चली आएगी,
सज मत श्याम......

सज कर श्याम मेरी गलियों में आया,
प्यारा सा रूप मनमोहन ने बनाया,
देखे तुझको गोपियाँ तेरे पे मर जाएंगी,
सज मत श्याम......

नखरालो श्याम म्हणे प्यारो घणो लागे,
प्यारो घणो लागे म्हणे प्यारो घणो लागे,
बरसाने की गूजरी तेरे पे मर जायेगी,
सज मत श्याम......

प्रेम से कान्हा मुझको देखे,
मटके ऊपर मटकी मेरी नीचे गिर जायेगी,
सज मत श्याम......

download bhajan lyrics (729 downloads)