मैं श्याम धनि के जाउंगी

मैं श्याम धनि के जाउंगी चरणों में शीश झुकाऊँगी ,
हाथो से ज्योत जलाउंगी तो भजे गे ताशे
श्याम श्याम मेरा श्याम श्याम खाटू का श्याम ,

इस दुनिया में तू लैंड लार्ड है,
इस कलयुग में तू ग्रेट गॉड है,
मंगला गाडी कार दिलादे सोना चांदी हार दिला दे
तेरा सच्चा प्यार मिला तो भजे गे ताशे
श्याम श्याम मेरा श्याम श्याम खाटू का श्याम ,

तेरे दर पे जो भी आये खाली झोली भर ले जाए ,
तू दुनिया का रखवाला है तेरा खाटू धाम निराला है,
मेरी भी सुन ली तूने अब तो भजे गे ताशे
श्याम श्याम मेरा श्याम श्याम खाटू का श्याम ,

खाटू बाबा जबरदस्त है मंदिर तेरा मस्त मस्त है,
इस मस्ती में झूमे गे हम चौखट तेरी चूमेगी हम,
महक मेरे जब गायेगी तब तो भजे गे ताशे
श्याम श्याम मेरा श्याम श्याम खाटू का श्याम ,
download bhajan lyrics (678 downloads)