आजा ओ मेरे बजरंगबली भक्तों ने तुझे पुकारा है

आजा ओ मेरे बजरंगबली भक्तों ने तुझे पुकारा है,

अर्जी तेरी दरखास तेरी बाबा तेरे चरणों में लगी आस मेरी,
सबकी करते तुम ही भली, एक तू ही सब का सहारा है ,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,,,

बाबा भक्ति तेरी बाबा तेरी शक्ति तेरी बाबा तुम बिन होगी ना मुक्ति मेरी,
तुम बिन किसकी विपता टली, तेरी मंज़िल मेरा द्वारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,,,,,,,

ज्योति तेरी जे होती तेरी किस्मत बालाजी बड़ी सोती मेरी,
बड़ी मुश्किल शरण तुम्हारी मिली, तेरा रूप लगे बड़ा न्यारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,,,,

ज़माना तेरा ये ख़जाना तेरा अशोक भक्त भी दीवाना तेरा,
गौरी को तेरी भक्ति भली, तेरा पल पल रस्ता संवारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,,,,

पंडित देव शर्मा बृजवासी
श्री दुर्गा संकीर्तन मण्डल
रानियां(सिरसा)
7589218797
download bhajan lyrics (866 downloads)