मेरे राम आ रहे है

ढोल नगाड़े बज रहे है,
सब भगवा रंग में सज रहे है,
सत्या की हुए विजय,
सब खुशिया माना रहे है,
मेरे राम आ रहे है,
श्री राम आ रहे है.....

जय जय श्री राम का,
गूँज रहा है नारा,
आज अयोध्या धाम लागे,
स्वर्ग से भी प्यारा,
मिल जुलकर सारे भक्त
गीत गा रहे है
मेरे राम आ रहे है
श्री राम आ रहे है……….

केटी यादव राज का,
यही तो अरमान था,
पूरा हुआ वो सपना,
जो देख रहा हिन्दुस्तान था,
अपने ही हाथो से,
हम सब मंदिर सज़ा रहे है,
मेरे राम आ रहे है,
श्री राम आ रहे है,
प्रभु राम आ रहे है......

श्रेणी
download bhajan lyrics (590 downloads)