तू मेरा हमसफ़र सांवरे

मुझको एहसास है तू मेरे पास है,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

मुझपे तेरी नज़र,
फिर करूँ क्यों फिकर,
साथ तेरा मिला, तो सताए ना डर,
तेरी ही रहमतें हैं तभी तो,
मिली ज़िन्दगी में कदर सांवरे,
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

आँखों में सांवरे बस तेरी ही छवि,
लब पे खिलता मेरे श्याम बन के हंसी,
दिल की ये धड़कने,
बस तेरा नाम ले हर घड़ी हर पहर सांवरे
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

जग अँधेरा बड़ा श्याम तू रौशनी,
रौशनी तू मेरी फिर क्यों होगी कमी,
हाथ थामे मेरा चलना बाबा सदा,
गोलू संग हर डगर सांवरे
तू मेरा हमसफ़र सांवरे,
साथ तू उम्र भर सांवरे।

download bhajan lyrics (479 downloads)