साँई नाम की लूट

लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट,
लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अतूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अतूट,
चारो दिशाये चारो धाम,
एक ही नाम साँई राम,
बिगडे बनादे सारे काम,
साँई राम साँई राम.....

तन मन धन से सुबह शाम जपलो प्रभू का नाम,
प्रभू की द्वारका माई और शिर्डी पावन धाम......-2
हर दुख से तू दे मुक्ती,
दिल से करे जो भक्ती,
अपरंपार है लीला तेरी,
तू ही दिव्य शक्ती,
तू ही दिव्य शक्ती,
अपने आप से कब तक मनवा बोलेगा रे झूठ,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अतूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अतूट,
चारो दिशाये चारो धाम,
एक ही नाम साँई राम,
बिगडे बनादे सारे काम,
साँई राम साँई राम....
श्रेणी
download bhajan lyrics (498 downloads)