माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार

माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार,
होता बेड़ा पार मां शेरावाली,
होता बेड़ा पार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार....

बिगड़ी बनाने वाली तू है,
लाज बचाने वाली तू है,
तेरे दर्शन से सबका होता है उद्धार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार....

तेरे सिवा मुझे कुछ नहीं भाए,
हर पल तेरी याद सताए,
हर नवरात्रे जोत जगाए तेरे सेवादार,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार....

जो मांगा वो सब है पाया,
खाली झोली भरने आया,
‘कपिल’ की तुने बिगड़ी बनाई,
कर दिया मालामाल,
मां के दर्शन से होता बेड़ा पार.....
download bhajan lyrics (456 downloads)