इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा

इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो मीरा से पूछो,
जहर का प्याला पी के छीना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो शबरी से पूछो,
झूठे बेर खिलाकर छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो नरसी से पूछो,
साग खिलाकर छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

‌हमरी ना मानो तो सुदामा से पूछो,
चावल खिला कर छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो यशोदा से पूछो,
माखन खिला कर छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो सखियो से पूछो,
रास रचा के छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....

हमरी ना मानो तो भक्तों से पूछो,
भजन सुनाकर छीन ली ना गोविंदा मेरा,
इन्हीं सखियों ने इन्हीं सखियों ने,
इन्हीं सखियों ने छीन ली ना गोविंदा मेरा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (459 downloads)