मै तो तेरा हुआ साँवरे तेरा रहूँगा

मै तो तेरा हुआ साँवरे तेरा रहूँगा,
तुझसे दुरी कभी भी प्रभु मै न सहूँगा,

माना मैं तेरे लायक नहीं फिर भी निभाना होगा,
प्रेम मेरा मानु मैं नया इक दिन पुराना होगा,
गुनगुनाओ कभी तेरा ही सदा होठो पे मेरा नाम आता है,
मै तो तेरा हुआ साँवरे तेरा रहूँगा

देखु मैं तुझे खाव्बो में सदा तेरे ख्यालो में खोउ,
तक्लीफो मे रोउ न कभी यादो में तेरी मैं रोउ,
पलके गिराओ तो लगता है जैसे आँखों में तू बैठा है,
मै तो तेरा हुआ साँवरे तेरा रहूँगा

तुमने अगर मुख मोड़ा तो बोलो कहा जाउगा,
दूजा घर न जानू मैं प्रभु लौट इधर आउगा,
मेरा दिल घूम हुआ हर्ष यहाँ सँवारे छुपा के रखा है,
मै तो तेरा हुआ साँवरे तेरा रहूँगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (823 downloads)