भोले की दीवानी भोले बाबा ने मनाऊ गी

भोले की दीवानी भोले बाबा ने मनाऊ गी

सासू ने मनाऊ मैं तो ससुरे ने मनाऊ गी
कंधे पे कावाड ने उठा के गंगा जल चडाऊ गी
तीनो लोको के स्वामी ने जाके भोग लगाऊ गी
भोले की दीवानी ........

जेठ ने मनाऊ मैं मैं जेठानी ने ममनाऊगी
नाच नाच के डी जे पे बाबा ने मैं रिजाऊ गी
भोले की दीवानी भोले बाबा ने मनाऊ गी

देवर ने मनाऊ देवरानी ने मनाऊ गी
संग में अपने बाल नंदी ने हरिद्वार ले जाउगी
भोले की दीवानी भोले बाबा ने मनाऊ गी
श्रेणी
download bhajan lyrics (482 downloads)