मेरे अंगना पधारे गुरुदेव

मेरे अंगना पधारे गुरुदेव,
अब सब शुभ होवेगा,
सग आए संत है विशेष,
अब सब शुभ होवेगा.....

सिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
हारावाले से भी आज मुलाकात होगी,
ये घड़ी दिन ये पल है विशेष,
अब सब शुभ होवेगा,
मेरे अंगना पधारे गुरुदेव,
अब सब शुभ होवेगा......

ले लेंगे दुख, मेरे घर से बिदाई,
गूजे गी सुख की सदा शहनाई,
विघ्न होगा ना कभी भी क्लेश,
अब सब शुभ होवेगा,
मेरे अंगना पधारे गुरुदेव,
अब सब शुभ होवेगा.....

अब सब मंगल मंगल होंगा,
शुभ कर्मों का शुभ फल होगा,
दीया सतगुरु ने आज ये संदेश,
अब सब शुभ होवेगा,
मेरे अंगना पधारे गुरुदेव,
अब सब शुभ होवेगा....

सतगुरु की मूरत को दिल में बसाओ,
दिल में ही उनका ध्यान लगाओ,
मेरे अंगना पधारे गुरुदेव,
अब सब शुभ होवेगा.......
download bhajan lyrics (466 downloads)