लाल लाल चूड़ियां लाल चुनरिया,
मेरी भोली मैया आना हमारी नगरिया.....
नीला पीला हरा रंग मां को नहीं भाए रे,
लाल रंग मैया जी के मन को लुभाय रे,
हीरा मोती जड़ी मां की दमके चुनरिया,
मेरी भोली मैया आना हमरी नगरिया.....
भक्ति भावना ही लगे मैया जी को प्यारी रे,
मैया की सुहानी छवि जग से निराली रे,
करती है करूना कि सब पर नजरिया,
मेरी भोली मैया आना हमरी नगरिया.....
सदा रहे मैया जी के दर से लिपट के,
जाएं भी तो कहां जाएं मैया जी से हटके,
मोहनी सुरतिया प्यारी प्यारी अखियां,
मेरी भोली मैया आना हमरी नगरिया.....
मांग लो रे मैया जी से प्रेम का खजाना,
मैया जी के चरणों में मन को लगाना,
लेगी मैया जी तो आके सबकी खबरिया,
मेरी भोली मैया आना हमरी नगरिया.....
हाथों में मेहंदी लागे मैया जी के प्यारी,
प्यारी प्यारी अखियां काजल से कजरारी,
कानों में झूमर माथे पर बिंदिया,
मेरी भोली मैया आना हमरी नगरिया......