मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके

मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़के,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके....

दादी रानी शगुन करेगी,
ताई रानी शगुन करेगी,
बाबा भी तो जायेंगे बाराती बनके,
ताऊ भी तो जायेंगे बाराती बनके,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....

मम्मी रानी शगुन करेगी,
चाची रानी शगुन करेगी,
पापा भी तो जायेंगे बाराती बनके,
चाचा भी तो जायेंगे बाराती बनके,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....

बहना रानी शगुन करेगी,
भाभी रानी शगुन करेगी,
जीजा भी तो जायेंगे नचैया बनके,
भैया भी तो जायेंगे नचैया बनके,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....

बुआ रानी शगुन करेगी,
मौसी रानी शगुन करेगी,
फूफा भी तो जायेंगे बाराती बनके,
मौसा भी तो जायेंगे बाराती बनके,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....

मडॉल मामी रानी शगुन करेगी,
प्यारी नानी शगुन करेगी,
मामा भी तो आएंगे भातइया बनके,
नाना भी तो आएंगे भातइया बनके,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....

आंटी रानी शगुन करेगी,
सारी सखिया शगुन करेगी,
अंकल भी तो आएंगे रसगुल्ले खाने,
मैया बरसाने में जाऊंगा मैं दूल्हा बनके,
दूल्हा बनके रे घोड़ी पे चढ़ के....
श्रेणी
download bhajan lyrics (646 downloads)