श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं

श्याम की कोई खबर लाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं गैया बनू,
बछड़े बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं मछली बनू,
बिन पानी हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं मैंना बनू,
बिन तोता हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं बगिया बनू,
बिन माली हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं डाली बना,
फूलों बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....

दिल मेरा करता कि मैं राधा बनू,
बिन तेरे हम से रहा जाता नहीं,
श्याम बिन हमसे रहा जाता नहीं,
श्याम की कोई खबर लाता नहीं.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (482 downloads)