सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,
थक गए है तेरे बेटे के पाँव रे,
सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,
भटक गया हु बाबा सूजे ना किनारा,
तुझको पुकारे एक किस्मत का मारा,
मुझपे करो हे दानी करुणा की छाव रे,
सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,
कैसे समबालु नैया हिचकोले खाये,
कंपे है हाथ मेरे पेअर लड़ खड़ाये,
नदियां का देख कितना तेज है बावरे,
सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,
दीं के दयाल अजा मुझको संबाल रे बीच ववर से मेरी कश्ती निकाल रे,
हर्ष नहीं तो ताने देगा सारा गांव रे,
सुण सांवरे तेरा ही भरोसा मेरी नाव रे,