नाम राम का सबसे ऊंचा

नाम राम का सबसे ऊंचा
नाम यही हितकारी है
सारे जगत में महिमा इसकी
लोकों में सबसे न्यारी है
राम नाम है सबसे ऊंचा —
राम नाम के बोल मुख में
रहते जिसके वो रहता सुख में
वचन अमृत की फुलवारी है
सारे जगत में महिमा इसकी
लोकों में सबसे न्यारी है
राम नाम है सबसे ऊंचा —
जिसने राम को मन में बसाया
सुख कृपा से सदा ही पाया
मन में छवि जिसने धारी है
सारे जगत में महिमा इसकी
लोकों में सबसे न्यारी है
राम नाम है सबसे ऊंचा —
आओ आओ बैठो संग में
रंग जाएं हम राम के रंग में
की राजीव ने कीर्तन की तैयारी है
राम नाम है सबसे ऊंचा
नाम यही हितकारी है
सारे जगत में महिमा इसकी
लोकों में सबसे न्यारी है
 
श्रेणी
download bhajan lyrics (150 downloads)