खाटू जी में बाबा जी को देखकर

खाटू जी में बाबा जी को देखकर,
देखकर ही देखते रह जाते हैं,
झोली सबकी भरते मेरे बाबा जी,
सबके संकट पल भर में हर जाते हैं,
खाटू जी में बाबा जी को.....

कभी जो ख्वाब देखा तो मिले बाबाजी मुझको तो,
मुझे दर्शन की ख्वाहिश थी मिले दर्शन भी मुझको तो,
हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं श्याम बाबा के दर पे आने से,
खाटू जी में बाबा जी को.....

मेरे हालात ऐसे हैं की हर पल श्याम है दिखता,
तड़पता है ये दिल मेरा मुझे जब श्याम नहीं मिलता,
श्याम की कृपा से दुनिया में श्याम का गुणगान गाते रहते हैं,
खाटू जी में बाबा जी को.....

download bhajan lyrics (445 downloads)