किस्मत को लिखना भी तो है संवारे

मैं किस्मत को क्यों कोसु जब सारे खेल तुम्हारे,
किस्मत को लिखना भी तो है संवारे हाथ तुम्हारे,

होगा वही होना है जो लिखा है किस्मत में श्याम ने,
और कोई जोर नही मेरे कन्हिया के सामने,
जो अपना जोर चलाये फिरते है मारे मारे,
किस्मत को लिखना भी तो.........

करना है अगर कन्हिया ने तो फिर काहे की चिंता है,
क्या मिल गया क्या खो गया फिर काहे को गिन ता है,
तू छोड़ दे इन पे बाजी फिर बाज कभी ना हारे,
किस्मत को लिखना भी तो...........

कोई कहे धन देदे कोई कही दोलत दे,
विक्की कहे चरणों में रहने की थोरी मोलत दे,
सत्यम सोनी ये जीवन तेरे चरणों में ही गुजारे,
किस्मत को लिखना भी तो..........
download bhajan lyrics (930 downloads)