होली खेले नंद किशोर ब्रिज की गलियों में

होली खेले नंद किशोर ब्रिज की गलियों में॥

होली खेलन को ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्माणी को लाए,
संग खेले राधे श्याम ब्रिज की गलियों में,
होली खेले नंद किशोर.....

होली खेलन को विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए,
संग खेले राधे श्याम ब्रिज की गलियों में,
होली खेले नंद किशोर.....

होली खेलन को भोले जी आए,
भोले जी आए संग गोरा जी को लाए,
संग खेले राधे श्याम ब्रिज की गलियों में,
होली खेले नंद किशोर.....

होली खेलन को रामा जी आए,
रामा जी आए संग सीता जी को लाए,
संग खेले राधे श्याम ब्रिज की गलियों में,
होली खेले नंद किशोर.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (428 downloads)