भोले देने वाले हैं

भोले देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं ll
*द्वार, ख़ाली हाथ नहीं जाना ll,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रोज़ रोज़ मांगने की, आदत ही छोड़ दो l
जिस को जितना चाहिए, वो भोले से बोल दो* l
^सावन का महीना है, कावड़ का महीना है ll
*कावड़ियो न, शर्माना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मीलों मील चलके जो, द्वारे पे आता l
सदा डमरु वाले को, कावड़िया भाता* l
^कावड़ ले के जाना है, झोली भरके आना है ll
*थोड़ा सा, कष्ट उठाना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हाथ मे ना आए तो, झोली पसार ले l
खुल्ला खज़ाना है, भोले के द्वार पे* l
^झोली भर जाए तो, काम बन जाए तो ll
*कावड़ियो, बोल बम गाना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

छोटी बड़ी कावड़ का, मोल नहीं आंकते l
भक्तों की भक्ति के, भाव को है मानते* l
^भोले को मनाना है, गंगा जल लाना है ll
*मौका यह, चूक नहीं जाना,
जिसे चाहिए ll, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना ll
( जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना, उठाना,
जिसे चाहिए, वो कावड़ उठाना )
भोले देने वाले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (387 downloads)