आ रहे श्याम है

मोटी मोटी आँखे है मोटी मोटी आँखे है,
घुँघराले बाल है घुँघराले बाल है.....

मोटी मोटी आँखे है घुँघराले बाल है,
क्यूट क्यूट बाबा है मस्तानी चाल है,
जग से निराली देखो ऊँची इनकी शान है,
वो देखो, वो देखो,
नीले चढ़ आ रहे श्याम है.....

खाटु में प्यारा प्यारा इनका दरबार है,
कहते है जिसको जी श्याम सरकार है,
भगतों पे दिलो की ये बन गए सान है,
वो देखो, वो देखो,
नीले चढ़ आ रहे श्याम है.....

चांद सा दूल्हा देखो लग रहे सेठ जी,
प्रेमी भी दरस की कर रहे वेट जी,
हम सब भगतों को तेरे ऊपर मान है,
वो देखो, वो देखो,
नीले चढ़ आ रहे श्याम है....

‘प्रिंस हेरी’ ने बाबा महिमा तेरी गए है,
मोना ने बाबा तेरी भेट बनाई है,
नाम तेरे की बाबा चर्चा सरेआम है,
वो देखो, वो देखो,
नीले चढ़ आ रहे श्याम है....
download bhajan lyrics (405 downloads)