मेरे प्यारे कान्हा तू मेरा चित्तचोर

मेरे प्यारे कान्हा तू मेरा चित्तचोर,
हिवड़े माहि बस रयो बन कालजे की कोर....

ओ मेरे मुरलीधर याद तेरी आये,
याद तेरी आकर नटवर हर पल सताये,
आजा मोहन आजा मनडे में नहीं और,
हिवड़े माहि बस रयो बन कालजे की कोर....

ओ मेरे रास बिहारी हिवड़े में बसिये,
हिवड़े में हर दम ठाकुर आप ही रहिये,
विनती करूँ मैं छलिया ना जा तू कहीं और,
हिवड़े माहि बस रयो बन कालजे की कोर.....

वर्षा ओ पीताम्बरधारी हर पल बुलाये,
क्यों तू मेरे बंसीधर देर लगाए,
और कहीं ना मिलेगा श्याम ऐसा निर्मल ठोर,
हिवड़े माहि बस रयो बन कालजे की कोर......
श्रेणी
download bhajan lyrics (454 downloads)