हमको कन्हैया तेरा प्यार चाहिए

हमको कन्हैया तेरा प्यार चाहिए ॥
जन्मों तलक का करार चाहिए  ॥

देना तुम्हारी आदत है श्याम ॥
लेना हमारी जरुरत है श्याम ॥
हमको तो बस तेरा, दीदार चाहिए
जन्मों तलक का ........॥

जी रहे है कन्हैया तुम्हारे लिए ॥
अब तो दया कर हमारे लिए ॥
हमको ना ये तेरा, संसार चाहिए
जन्मों तलक का........॥

किसको सुनाये इस दिल की व्यथा ॥
तुमको सुनाये "ओम" जीवन कथा ॥
हमारी सुनने वाली, सरकार चाहिए
जन्मों तलक का.......॥
download bhajan lyrics (946 downloads)