खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है

खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है,
भगता रे कीर्तन में आके धूम मचानो है,
खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है,

बेगा बेगा आओ जी थाने आसान बिठावा जी,
थारी मन वार करा थारा लाड लड़ावा जी,
भगता के संग थाने कीर्तन में नचानो है,
खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है,

थारो मारो रिश्तो है दुनिया ने बता सु है,
महारा कटुब कबीला ने थारे से मिलवा सु है,
बाबो महारे हिवड़े वसे सगळा ने बताने है,
खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है,

फुला सु आज थारो दरबार सजाया हां,
दोनों हाथ जोड़ प्रेम सु बाबा थाने बुलाया हां,
केशव ने हिवड़े सु आज थाने लागणो है,
खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है,
download bhajan lyrics (740 downloads)