खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ

खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ भांग पीनी भूल जाओगे

बाजरे की रोटी भोले बनी है कमाल की
देसी घी डाल मेरी डाटनी ने प्यार की
लस्सी भी लाया भोलेनाथ भांग पीनी भूल जाओगे
खाले बाजरे......

बाजरे का आटा रात थान से लायो
मीठा मीठा गुड़ बाबा यूपी से लायो
मज़्ज़े से खाले भोलेनाथ भांग पीनी भूल जाओगे
खाले बाजरे......

बाजरे की रोटी खाके ठण्ड नहीं लागे
लस्सी पीके भोले घनी मस्ती जाग्गे
डमरू बजायो दिन रात भांग पीनी भूल जाओगे
खाले बाजरे.......

तू भी खाले भोले गौरा ने खिलाई
गणपति ने खिलाई कार्तिक ने खिलाई
भगत करे फरयाद भांग पीनी भूल जाओगे
खाले बाजरे.......


श्रेणी
download bhajan lyrics (1665 downloads)