भगवा रंग में रंग गया

भगवा रंग में रंग गया मस्ताना हो गया,
ये जमाना श्री राम का दीवाना हो गया....

पहन के योगी रंग केसरी वह हंसती कहलाया,
हिंदुस्तान क्या सारी दुनिया में भगवा लहराया,
ये जमाना श्री राम का दीवाना हो गया....

धन्य है भारत धन्य अयोध्या जहां का जन्म तुम्हारा,
भक्त तुम्हारे मिलकर सारे भव्य मंदिर बनवाया,
ये जमाना श्री राम का दीवाना हो गया....

नहीं किसी का डर है हमको ना कुछ लेना देना,
भगवा झंडा थाम के निकली आज नारायणी सेना,
ये जमाना श्री राम का दीवाना हो गया....

धर्म सनातन तुमसे प्रभु जी तुम ही हो आधारा,
भक्त परायण निज भक्तों को बेटे तुम ही सहारा,
ये जमाना श्री राम का दीवाना हो गया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (439 downloads)