जो राम नाम गुण गाएगा

जो राम नाम गुण गाएगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा....

कपड़े में दाग लग जाता है वह साबुन से धुल जाता है,
जब कुल में दाग लग जाता है उसे कोई छुड़ा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा....

जो सर से साड़ी फिसल गई नारी उसे तुरंत संभाल रही,
जो नारी धर्म से फिसल गई उसे कोई बचा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....

बेटा जो मां से रूठ गया माता उसे तुरंत मनाती है,
जो मां बेटे से रूठ गई उसे कोई मना नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....

माली ने बाग लगाया है डाली पर फूल खिलाया है,
जो पेड़ से डाली टूट गई उसे कोई लगा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा......

सच बोलना यहां पर धर्म तेरा नेकी पर चलना करम तेरा,
जो नेक राह अपना आएगा वह परमपिता को पाएगा,
जो राम नाम गुण गाएगा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (671 downloads)