शेरावाली मईया सबसे महान है

अपने भक्तो के कष्ट मिटाकर,
खुशियां पल में बरसाये,
भक्तों की ये पहचान है,
शेरावाली मईया सबसे महान है।।

भक्तजनों का ध्यान रखे माँ,
किर्पा ये बरसाती है,
शेरावाली, मेहरवाली,
मईया सबकी बिगड़ी पल में बनाये,
अपने भक्तो के कष्ट मिटाकर,
खुशियां पल में बरसाये,
भक्तों की ये पहचान है,
शेरावाली मईया सबसे महान है।।

जो भी शरण मईया जी के आये,
उसी को पार लगाती है,
शेरावाली, मेहरवाली,
मईया सबकी बिगड़ी पल में बनाये,
अपने भक्तो के कष्ट मिटाकर,
खुशियां पल में बरसाये,
भक्तों की ये पहचान है,
शेरावाली मईया सबसे महान है।।

पल में इच्छा पूरी है करके,
मईया रानी दिखलाती है,
शेरावाली, मेहरवाली,
मईया सबकी बिगड़ी पल में बनाये,
अपने भक्तो के कष्ट मिटाकर,
खुशियां पल में बरसाये,
भक्तों की ये पहचान है,
शेरावाली मईया सबसे महान है।।
download bhajan lyrics (439 downloads)