तुलसा हरी भरी मेरे अंगना में खड़ी

काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी,
तुलसा हरी-भरी मेरे अंगना में खड़ी,
काले काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी....

टीका लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़ वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......

हरवा लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोडे वो खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......

कंगन लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरि राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......

पायल लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहनी रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......

पायल लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरि राधा बीच मैं खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (419 downloads)