राधे मोहे जमुना के पार मिलना

राधे मोहे जमुना के पार मिलना,
पार मिलना मेरी सरकार मिलना,
राधे मोहे जमुना के पार मिलना.....

मैं तो आऊंगा राधे मुकुट पहन के,
मुकुट पहन के राधे मुकुट पहन के,
टीका पहन के तैयार मिलना,
राधे मोहे जमुना के पार मिलना....

मैं तो लाऊंगा राधा मुरली हाथ में,
मुरली हाथ में राधा बंसी हाथ में,
फूलों की माला लिए हाथ मिलना,
राधे मोहे जमुना के पार मिलना.....

मैं तो आऊंगा पीतांबर पहन के,
पीतांबर पहन के राधा पीतांबर पहन के,
साड़ी का रंग तुम लाल रखना,
राधे मोहन जमुना के पार मिलना.....

मैं तो आऊंगा राधा बारात लेके,
बारात लेकर राधा बारात लेके,
मंदिर में सखियों के साथ मिलना,
राधे मोहै जमुना के पार मिलना.....

मैं तो आऊंगा राधे रथ में बैठकर,
डोली को अपनी सजाए रखना,
राधे मोहे जमुना के पार मिलना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (440 downloads)